वायुमंडल प्रश्नोत्तरी | Atmosphere MCQ

वायमंडल से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर।
वायुमंडल प्रश्नोत्तरी

1. वायमंडल में कितने प्रतिशत नाइट्रोजन है:

(A) 20%

(B) 20.99%

(C) 78.08%

(D) 0.93%

उत्तर:

(C) 78.8%

2. वायुमंडल की निचली परत इसमें से कौन सी है:

(A) क्षोभ मंडल

(B) क्षोभ सीमा

(C) समताप मंडल

(D) आयन मंडल

उत्तर:

(A) क्षोभ मंडल

3. वायु मंडल को कितने ताप कटिबंध में बांटा गया है:

(A) एक कटिबंध

(B) दो काटिबंध

(C) तीन कटिबंध

(D) चार कटिबंध

उत्तर:

(C) तीन कटिबंध

4. प्रति १६५ मीटर की ऊंचाई पर तापमान घटने की दर कितनी है:

(A) 2°C

(B) 1°C

(C) 3°C

(D) 4°C

उत्तर:

(B) 1°C

5. वायुमंडल गर्म एवं ठंडी होने की प्रक्रिया है:

(A) विकिरण

(B) संवहन

(C) संचालन

(D) उपयुक्त सभी

उत्तर:

(D) उपयुक्त सभी

6. वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड का प्रतिशत कितना है:

(A) 00.93%

(B) 00.03%

(C) 0.0018%

(D) 20.99%

उत्तर:

(B) 00.03%

7. सूर्य से पृथ्वी की दूरी कितनी है:

(A) 9,45,00,000 मील

(B) 9,15,00,000 मील

(C) 9,30,00,000 मील

(D) 9,00,00,000 मील

उत्तर:

(C) 9,30,00,000 मील

8. सूर्य से निकलने वाली ऊष्मा की गति प्रति सेकंड कितनी है:

(A) 30,000 मील

(B) 1,86,000 मील

(C) 9,30,000 मील

(D) 18,60,000 मील

उत्तर:

(D) 18,60,000 मील

9. किरणों के तिरछेपन से सूर्यातप:

(A) बढ़ता है

(B) घटता है

(C) समान रहता है

(D) अस्थिर रहता है।

उत्तर:

(B) घटता है

10. प्रकाश एवं ध्वनि तरंगों का परावर्तन होता है:

(A) समताप मंडल

(B) ओजोन मंडल

(C) मध्य मंडल

(D) आयन मंडल

उत्तर:

(D) आयन मंडल

About the author

Sudhanshu
Namaste! I'm sudhanshu. I have done post graduation in Geography. I love blogging on the subject of geography.

Post a Comment

Questions and suggestions are always welcome. Please be civil and respectful while comments and replying. Read terms and conditions and privacy policy.