1. पृथ्वी पर जलमंडल का विस्तार है–
(A) 29% क्षेत्र में
(B) 71% क्षेत्र में
(C) 30%क्षेत्र में
(D) 00.93% क्षेत्र में
उत्तर:
(B) 71%
2. पृथ्वी के समस्त जलमंडल में शुद्ध जल का विस्तार कितना प्रतिशत है–
(A) 100%
(B) 88%
(C) 2.5%
(D) 5%
उत्तर:
(C) 2.5%
3. सबसे बड़ा महासागर कौन सा है–
(A) अरब सागर
(B) हिंद महासागर
(C) प्रशांत महासागर
उत्तर:
(C) प्रशांत महासागर
4. महासागर किस श्रेणी का उच्चावच है-
(A) प्रथम श्रेणी
(B) द्वितीय श्रेणी
(C) तृतीय श्रेणी
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
उत्तर:
(A) प्रथम श्रेणी
5. समुद्र की महासागर तली की औसत गहराई कितनी है–
(A) 2200 मीटर
(B) 840 मीटर
(C) 3800 मीटर
(D) 5790 मीटर
उत्तर:
(C) 3800
6. 238% खारापन किसमे पाया जाता है–
(A) साल्ट लेक
(B) लाल सागर
(C) मृत सागर
(D) बाल्टिक सागर
उत्तर:
(C) मृत सागर
7. मालागासी कटक है–
(A) हिंद महासागर में
(B) प्रशांत महासागर में
(C) अटलांटिक महासागर में
(D) आर्कटिक महासागर में
उत्तर:
(A) हिंद महासागर
8. सबसे गहरा गर्त है–
(A) एल्यूशियन गर्त
(B) जापान गर्त
(C) मरे गर्त
(D) मेरियाना गर्त
उत्तर:
(D) मेरियाना गर्त
9. समुद्री लवणता में सर्वाधिक मात्रा होती है–
(A) सोडियम क्लोराइड
(B) मैग्नीशियम सल्फेट
(C) कैल्शियम सल्फेट
(D) कैल्शियम कार्बोनेट
उत्तर:
(A) सोडियम क्लोराइड
10. सर्वाधिक खारापान वाला क्षेत्र कौन सा है–
(A) 5° उ. से 5° द. अक्षांश
(B) 10° उ. से 30° द. अक्षांश के मध्य
(C) 40° उ. से 60° द. अक्षांश के मध्य
(D)40° उ. से 50° द. अक्षांश मध्य
उत्तर:
(B) 10° उ. से 30° द. अक्षांश के मध्य