Click here to experience our weather calculation tools. Use Now!

वायुदाब की पेटियां | Air Pressure Belts

Vayudab petiyan, भूमध्य रेखीय निम्न दाब पेटी, उपोष्ण कटिबंधीय उच्च दाब पेटी,उपध्रुवीय निम्नदाब की पेटी,ध्रुवीय उच्च दाब पेटी
वायुदाब पेटियां

वायुदाब की पेटियां:

1. भूमध्य रेखीय निम्न दाब पेटी-

  • इस वायुदाब पेटी का विस्तार 10° उत्तरी अक्षांश से 10° दक्षिणी अक्षांश तक है।
  • यहां वर्ष भर उच्च तापमान और वायुमंडल में जलवाष्प को अधिकता तथा पृथ्वी की दैनिक गति के कारण उत्पन्न अपकेंद्रीय बल के कारण वायुदाब कम रहता है।
  • यहां संवाहनिक धाराएं चलती है।
  • वायु गर्म होकर ऊपर उठ जाती है।
  • इस क्षेत्र को शांत या डोलड्रम भी कहा जाता है।
वायुदाब पेटियां
वायुदाब पेटियां

2. उपोष्ण कटिबंधीय उच्च दाब पेटी-

  • इस पेटी का 30° से 35° में दोनो अक्षांशों पर विस्तार पाया जाता है।
  • इस पेटी में उच्च वायुदाब के कारण निम्न है-
  • यह पेटी शुष्क ग्रीष्म ऋतु वाले है और इन अक्षांशो का विस्तार मरुस्थलीय प्रदेशों में पाया जाता है।
  • पृथ्वी की दैनिक गति के कारण उपध्रुवीय पेटी से वायु सिमट कर यह एकत्र हो जाता है। इससे वायुदाब बढ़ जाता है।
  • वायुदाब अधिक होने के कारण प्राचीन काल में समुद्री नौकाओं से घोड़ों को फेंक दिया जाता था जिससे नौकाएं हल्की हो जाए। इसलिए इसे घोड़ों का अक्षांश (अश्व अक्ष) {Horse Latitude} कहा जाता है।

3.उपध्रुवीय निम्नदाब की पेटी-

  • उत्तरी गोलार्ध्द में 60° उत्तर से 65° उत्तरी अक्षांश तथा 60° दक्षिण से 65° दक्षिणी अक्षांश तक विस्तार है।

यहां वायुदाब न्यून होने के निम्न कारण है-

  • यह पेटी ध्रुवीय उच्च दाब पेटी तथा उपोष्ण उच्च दाब की पेटी के मध्य है जिसके कारण यहां निम्न दाब होना स्वाभाविक है।
  • पृथ्वी की दैनिक गति के कारण यहां की वायु सिमट कर उपोष्ण उच्च दाब पेटी में चली जाती है जिसके कारण यहां निम्न दाब होता है।
  • इस भाग में जल तथा स्थल भाग में पर्याप्त अंतर पाया जाता है इसलिए यहां वायुदाब में परिवर्तन होता रहता है।

4. ध्रुवीय उच्च दाब पेटी-

  • इस पेटी का विस्तार उत्तर तथा दक्षिणी ध्रुव में पाया जाता है।
  • यहां उच्च दाब होने के कारण वर्ष भर निम्न तापमान, शुष्क वायु एवं पृथ्वी की अधिक गुरुत्वाकर्षण है।

About the Author

Namaste! I'm sudhanshu. I have done post graduation in Geography. I love blogging on the subject of geography.

Post a Comment

Questions and suggestions are always welcome. Please be civil and respectful while comments and replying. Read terms and conditions and privacy policy.
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.